नंदीग्राम की चुनौती बड़ी, मिदनापुर की 34 सीटों पर भी होगी कांटे की टक्कर

सत्ता का संग्राम : ममता की तैयारी पूरी, कहा : बंगाल की जनता मेरी जिम्मेदारी
2016 के विधानसभा में 32 सीटों पर तृणमूल काबि​ज, 3 सीट वाम के हाथ
लोकसभा में भाजपा की पकड़ हुई है मजबूत, तृणमूल का पलड़ा हल्का
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : नंदीग्राम बंगाल की सत्ता के संग्राम में सबसे बड़ी सीट साबित होने जा रही है। वजह यहां से तृणमूल और भाजपा के दो ऐसे दिग्गजों की चुनावी जंग होने जा रही है जिनकी हार या जीत बंगाल की राजनीति में इतिहास रचेगा। यह सीट तृणमूल की साख बन गयी है तो भाजपा की शान भी इससे जुड़ चुकी है। इस सीट से ममता बनर्जी तृणमूल उम्मीदवार हैं, ममता के लिए सिर्फ नंदीग्राम ही नहीं बल्कि दोनों मिदनापुर और झाड़ग्रम की सीटों पर भी आन, बान, शान की लड़ाई है। जानकारों की माने तो ममता प्रचार नंदीग्राम में करेंगी मगर उसका असर यहां की 35 सीटों पर पड़ेगा।
तृणमूल के लिए बड़ा फैक्टर होंगे शुभेन्दु
पार्टी सूत्रों की माने तो ममता और उनकी पार्टी के लिए भाजपा नेता शुभेन्दु अधिकारी बड़ा फैक्टर साबित हो सकते हैं। वजह अधिकारी परिवार जिसकी पैठ मिदनापुर में काफी मजबूत है। मजे की बात यह है कि यह पकड़ बनाने में सबसे बड़ा हाथ ममता का ही रहा है क्योंकि पूरा अधिकारी परिवार सालों से ममता के साथ ही राजनीतिक मंच साझा किया है। यह बात और है कि परिवार का इलाके में अलग इमेज है जिसके कारण लोगों के बीच शुभेन्दु किसी पार्टी का चेहरा नहीं बल्कि व्यक्ति विशेष के रूप में नामचीन हैं जिसका जनता के बीच मोहभंग करना ममता के लिए बड़ा चैलेंज होने जा रहा है।
3 जिलों में तृणमूल के 7 हेवीवेट उम्मीदवार
* नंदीग्राम (पूर्व मिदनापुर) : ममता बनर्जी
तृणमूल कांग्रेस की मुख्यमंत्री उम्मीदवार
* चंडीपुर (पूर्व मिदनापुर) : सोहम चक्रवर्ती
बांग्ला फिल्म जगत के अभिनेता
* पांशकुड़ा पश्चिम (पूर्व मिदनापुर) : फिरोजा बीबी
नंदीग्राम आंदोलन से जुड़ा पुराना चेहरा, इन्हें शुभेन्दु की मां कहा जाता है
* तमलुक (पूर्व मिदनापुर) : डॉ. सौमेन महापात्र
राज्य के मंत्री
* झाड़ग्राम (झाड़ग्राम) : बीरबाहा हांसदा
आदिवासी फिल्म जगत की अभिनेत्री
* मिदनापुर (पश्चिम मिदनापुर) : जून मालिया
बांंग्ला फिल्म जगत की अभिनेत्री
* डेबरा (पश्चिम मिदनापुर) : डॉ. हुमायूं कबीर, पूर्व आईपीएस
दबंग आईपीएस रह चुके हैं, कुछ दिन पहले ही चंदननगर के सीपी पद से इस्तीफा देकर नौकरी छोड़ी
3 जिले सेट करते हैं 35 सीटों का आंकड़ा
पूर्व मिदनापुर : 16 (13 सीट पर तृणमूल, 3 वाम के हाथ)
पश्चिम मिदनापुर : 15 (सभी तृणमूल की सीटें)
झाड़ग्राम : 04 (सभी तृणमूल की सीटें)
झाड़ग्राम से ममता का प्रचार शुरू
ममता को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। घर पहुंचते ही ममता ने कहा कि मेरी प्राथमिकता बंगाल की जनता है और उसका हित है। ममता ने कहा कि दर्द, तकलीफ के बावजूद जनता के साथ खड़ा होना मेरा दायित्व है क्योंकि वही मेरी शक्ति है। सूत्रों की माने तो सोमवार से ममता का चुनावी प्रचार शुरू होगा। ममता के पैरों में चोट है इसलिए वह ह्वील चेयर से ही चुनाव प्रचार करेंगी। जानकारी के अनुसार वह झाड़ग्राम से चुनावी प्रचार की दूसरी पारी शुरू करने जा रही हैं। जानकारी के अनुसार सोमवार को झाड़ग्राम, लालगढ़ और गोपीबल्लभपुर में ममता की सभा होगी। मंगलवार को पश्चिम मिदनापुर के गड़बेता, केशियाड़ी और खड़गपुर ग्रामीण में सभा करेंगी। बाकी केंद्रों की प्रचार तालिका भी जल्द तैयार की जाएगी।

शेयर करें

मुख्य समाचार

श्रमिकों की पीएम मोदी से हुई बात, बताया किस तरह टनल में बिताते थे रात

दिल्ली : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सिलक्यारा सुरंग से मंगलवार रात सुरक्षित बचाए गए 41 श्रमिकों में से 1 श्रमिक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आगे पढ़ें »

फ्लाइट में पति-पत्नी के बीच हुई लड़ाई, एयरपोर्ट पर करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

नयी दिल्ली : म्युनिख से बैंकॉक के बीच उड़ान भर रहे लुफ्थांसा के एक विमान में सवार एक दंपति के बीच कहासुनी के दौरान ऐसी नौबत आगे पढ़ें »

ऊपर