
कोलकाताः सड़क हादसों को कम करने के लिए बिधाननगर पुलिस के नव दिगंत ट्रैफिक गार्ड अब सक्रिय है। वे नालबन के सामने कोलकाता के रास्ते में और न्यूटाउन के पास निको पार्क के सामने नाका चेकिंग कर रहे हैं। बाइक से लेकर बसों तक हर वाहन पर नियमित गति से नजर रखी जा रही है। 50 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से बाइक व कार चलाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही जिन बसों के टायर टूट गए हैं या पुराने हो गए हैं, उन बस चालकों और कंडक्टरों को चेतावनी जारी की जा रही है ताकि टायरों को जल्दी बदला जा सके और बड़ी सड़क दुर्घटना ना हो।