दर्दनाकः नदिया में हुये सड़क दुघर्टना में 18 लोगों की मौत

नदिया : शव का अंतिम संस्कार कराने ले जा रही मैटाडोर का एक्सीडेंट हो गया। शनिवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई। 5 और लोग घायल हो गए। घटना नदिया के हंसखाली थाना क्षेत्र के फूलबाड़ी इलाके में एक स्टेट रोड पर हुई। सूत्रों के अनुसार उत्तरी 24 परगना के बगदाद थाना क्षेत्र से एक शव लेकर बीती रात एक मैटाडोर नवद्वीप श्मशान घाट के लिए रवाना हुआ। उसी वक्त जब मैटाडोर नदिया के हंसखली थाना क्षेत्र के फूलबाड़ी क्षेत्र पहुंचा तो वहां पत्‍थर से लदे लॉरी ने मैटाडोर को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बसद वाहन साइड में जा गिरी और 18 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

इस बीच देर रात हुए सड़क हादसे के कारण उन्हें बचाने कोई नहीं आया। खबर मिलने के बाद स्थानीय लोगों और हंसखली थाने की पुलिस ने किसी तरह उन्हें बचाया और शक्तिनगर जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने 17 लोगों को मृत घोषित कर दिया। बाकी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि दुर्घटना घने कोहरे और वाहन की तेज गति के कारण हुई। हंसखाली पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Kolkata Weather Update : शनिवार से बंगाल में भारी बारिश के आसार

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : एक बार फिर शनिवार से मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की संभावना की जानकारी दी गयी है। मौसम विभाग की आगे पढ़ें »

ऊपर