एयरपोर्ट पर नड्डा का हुआ भव्य स्वागत, आज दो जिलों में सभाएं

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार की शाम कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंचे जहां प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार समेत भाजपा नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। आज यानी रविवार को वह पश्चिम बंगाल में 2 सभाओं को संबोधित करेंगे। इस महीने जेपी नड्डा का पश्चिम बंगाल का यह दूसरी बार दौरा है। इससे पहले वह गत 19 जनवरी को बंगाल आये थे। शनिवार की शाम कोलकाता पहुंचने के बाद जेपी नड्डा ने प्रदेश भाजपा नेतृत्व के साथ अहम बैठक की व पंचायत और लोकसभा चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने संगठन को मजबूत करने के निर्देश दिये व गत लोकसभा चुनाव में जिन सीटों पर पार्टी हार गयी थी, उन पर विशेष फोकस करने को कहा। वहीं आज यानी रविवार को पूर्व बर्दवान के पूर्वस्थली और पूर्व मिदनापुर के कांथी में जेपी नड्डा भाजपा की सभा को संबोधित करेंगे। 2019 के लोकसभा चुनाव में ये दोनों सीटें भाजपा हार गयी थी। कांथी लोकसभा सीट के काफी मायने हैं क्योंकि यह विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी का घर है। देश की हारी हुई 144 लोकसभा सीटों पर भाजपा की केंद्रीय नेतृत्व की प्रवास योजना के तहत जेपी नड्डा का यह दौरा होगा। पंचायत चुनाव से पहले भाजपा अपना संगठन मजबूत करने में जुटी है और इस बीच जेपी नड्डा का यह दौरा हो रहा है। अब तक 6 विधायक व 2 सांसद भाजपा छोड़ तृणमूल में जा चुके हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

3 साल की बच्ची का यौन शौषण करनेवाले को 14 साल की कैद

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : मात्र 3 साल की बच्ची का यौन शौषण करनेवाले अभियुक्त को अदालत ने 14 साल कैद की सजा सुनायी है। अभियुक्त पर आगे पढ़ें »

न्यू मार्केट में 48 लाख की ठगी के मामले में एक गिरफ्तार

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : महानगर में एक दवा दुकान की 48 लाख की दवा बिक्री कर ठगी मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया आगे पढ़ें »

ऊपर