कार्यकाल विस्तार के बाद नड्डा का पहला दौरा बंगाल में

Fallback Image

कोलकाता पहुंचे नड्डा, हुआ भव्य स्वागत
पहली बार जिला टीम के साथ करेंगे बैठक
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर दूसरा कार्यकाल मिलने के बाद ही जेपी नड्डा का पहला दौरा पश्चिम बंगाल में हो रहा है। बुधवार की रात जेपी नड्डा कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा की ओर से दूसरा कार्यकाल मिलने पर उन्हें सम्मानित भी किया गया। एयरपोर्ट पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी समेत अन्य भाजपा नेता मौजूद थे। इधर, आज यानी गुरुवार की सुबह जेपी नड्डा मायापुर स्थित इस्कॉन मंदिर में पूजा करेंगे। इसके बाद दोपहर लगभग 12.30 बजे वह नदिया के बेथुआडहरी जूनियर ईस्ट बंगाल मैदान में भाजपा की चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। आज नक्काशीपाड़ा में ही प्रदेश भाजपा के पदाधिकारियों के साथ जेपी नड्डा बैठक कर सकते हैं। वहीं प्रदेश भाजपा के महासचिव जगन्नाथ चट्टोपाध्याय ने बताया कि आज जेपी नड्डा नदिया उत्तर की जिला टीम के साथ बैठक करेंगे। यह पहली बार है कि जेपी नड्डा जैसे स्तर के नेता सीधे जिला नेताओं संग बैठक करेंगे। उन्होंने कहा कि गत 2019 के लोकसभा चुनाव में 24 सीटों पर भाजपा पीछे रह गयी थी जहां इस बार विशेष फोकस किया जायेगा। इनमें अगले 1 वर्ष में 12-12 सीटों पर अमित शाह व जेपी नड्डा की सभाएं होंगी और दोनों ही नेता सीधे तौर पर जिला नेतृत्व के साथ बैठक करेंगे। बुधवार को ही सुनील बंसल, मंगल पाण्डेय, आशा लकड़ा भी कोलकाता पहुंच गये। यहां उल्लेखनीय है कि जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल के जमाई भी हैं। ऐसे में कार्यकाल विस्तार मिलने के बाद उनका बंगाल से दौरा शुरू होने से प्रदेश नेताओं में काफी उत्साह है।

Visited 81 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

रणदीप सुरजेवाला के चुनाव प्रचार पर EC ने लगाया 48 घंटे का बैन !

नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ टिप्पणी को लेकर कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला आगे पढ़ें »

बारानगर सुसाइड केस में बड़ा खुलासा…दादा, पिता और पोते की हुई थी निर्मम हत्या

बारानगर: बारानगर पालिका के 1 नंबर वार्ड 5 नंबर निरंजन सेन नगर निवासी शंकर हाल्दार, उसके बेटे अभिजीत हाल्दार व पोते बर्ण हाल्दार का रविवार आगे पढ़ें »

ऊपर