
कोलकाता : पश्चिम बंगाल दौरे के 15 दिनों के अंदर एक बार फिर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा पश्चिम बंगाल में आयेंगे। इस दिन बैरकपुर के आनंदपुरी मैदान में भाजपा की सभा को संबोधित करने के साथ ही वह बुद्धिजीवियों के साथ बैठक भी करने वाले हैं। बता दें कि गत शुक्रवार को ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दो दिवसीय बंगाल दौरा समाप्त हुआ है। दो दवसीय बंगाल दौरे के दौरान अमित शाह ने दक्षिण 24 परगना के नामखाना में सभा को संबोधित किया था। वहीं गत 22 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी भी बंगाल आये। नोआपाड़ा से दक्षिणेश्वर मेट्रो को हरी झण्डी दिखाने के साथ ही पीएम ने हुगली के डनलप मैदान में भाजपा की सभा को संबोधित किया था।