
कोलकाता : किसानों की दुर्दशा को लेकर जिस तरह मालदह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने ममता सरकार पर हमला बोला उसके जवाब में तृणमूल सांसद दोला सेन ने कहा कि नड्डा जी पहले होमवर्क करें। दोला ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार राज्य की योजनाओं की नकल कर रहा है। दोला ने कहा कि राज्य में अगर किसानों को उनकी सुविधा से वंचित रखा गया है तो आखिर क्यों बंगाल को कृषि कर्मण पुरस्कार दिया गया। नड्डा जी को इन बातों की जानकारी लेना पहले जरूरी है। विश्व बैंक ने बंगाल की दुआरे सरकार की सराहना की है जबकि चुनाव से सरकार की इस योजना का कोई लेना-देना नहीं है।