
बर्दवान : शहर के कालना गेट पीरपुकुर इलाके में एक मां और दो बेटियों की रहस्यमय मौत से सनसनी मच गई। बर्दवान थाना पुलिस ने घर की पहली मंजिल पर बने डाइनिंग रूम से 3 लोगों के शव बरामद किए। पुलिस ने घटनास्थल से जहर की एक बोतल भी बरामद की है। मृतकाओं के परिजनों का कहना है कि मृणालिनी चौधरी के पति बिमलाक्ष चौधरी की मौत के बाद से वे सभी कई करोड़ रुपये की संपत्ति का सही उपयोग नहीं कर पाने से मानसिक अवसाद से पीड़ित थीं, हो सकता है कि उन्होंने उसी कारण आत्महत्या की हो। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।