
ईडी अधिकारियों के समक्ष अर्पिता ने दिया बयान
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : एसएससी घोटाले में गिरफ्तार मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी ने ईडी अधिकारियों के समक्ष महत्वपूर्ण खुलासे किए हैं। सूत्रों के अनुसार अर्पिता ने ईडी अधिकारियों के समक्ष दावा किया है कि उसके घर को मंत्री पार्थ चटर्जी ने ‘मिनी बैंक’ के तौर पर इस्तेमाल किया है। सूत्रों के अनुसार अर्पिता ने ईडी अधिकारियों को कहा है कि उक्त पूरे रुपये उसके घर के एक कमरे में रखे गए थे। उस कमरे में मंत्री पार्थ चटर्जी और उनके लोगों को प्रवेश की अनुमति थी। अर्पिता ने बताया कि पार्थ चटर्जी हर सप्ताह या फिर हर दिन पर उसके घर आते थे। ईडी सूत्रों के अनुसार अर्पिता ने पूछताछ के दौरान बताया कि पार्थ चटर्जी ने उसके अलावा एक और महिला के घर को ‘मिनी बैंक’ की तरह इस्तेमाल किया था। उक्त महिला भी पार्थ की करीबी बतायी गयी है। सूत्रों के अनुसार पार्थ ने अर्पिता को नहीं बताया था कि उसके घर में कितने रुपये रखे गए हैं। अर्पिता ने बताया कि एक टॉलीवुड अभिनेता ने मंत्री पार्थ चटर्जी से उसका परिचय कराया था। बाद में वे दोनों करीबी हो गए। सूत्रों के अनुसार अर्पिता ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसके घर में पार्थ के कर्मी रुपये पहुंचाते थे। फिलहाल ईडी अधिकारी इन तथ्यों की जांच कर रहे हैं।