
पति गोपाल दलपति के बाद अब मां भी हेमंती के समर्थन में खड़ी हुई
सन्मार्ग संवाददाता
हावड़ा : एसएससी नियुक्ति घोटाले में नाम सामने आने के बाद भी उनकी बेटी हेमंती निर्दोष है क्योंकि वह कोई भी दो नंबरी काम नहीं कर सकती है। यह दावा किया है हेमंती की मां बुला गंगोपाध्याय ने। रविवार को संवाददाताओं के एक सवाल के जवाब में हेमंती की मां ने उक्त बातें कही थी। दो दिन पहले हेमंती की मां ने कहा था कि उसकी बेटी की मौत हो गयी है। इस घोटाले में शामिल अभियुक्त तापस मंडल के करीबी गोपाल दलपति की पूर्व पत्नी हेमंती पर आरोप है कि उसके विभिन्न कंपनी के बैंक अकाउंट में नौकरी के इच्छुक उम्मीदावरों ने रुपये जमा कराए थे। यह आरोप इस घोटाले में गिरफ्तार कुंतल घोष ने लगाया था। हालांकि हेमंती की मां का दावा है कि उसकी बेटी सत्य के पथ पर चलती है। वह दो नंबरी काम नहीं कर सकती। वह बहुत अच्छी लड़की है। बाद में सबको समझ आएगा कि वह कितनी ईमानदार थी। हेमंती का नाम इस घोटाले में सामने आने के बाद से ही उसका पता नहीं चल रहा है। हेमंती की मां के अनुसार बेटी की गतिविधि के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। रविवार को हावड़ा के उत्तर बाकसाड़ा स्थित अपने घर में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान वृद्धा ने कहा कि बेटी ने अभी तक उनसे संपर्क नहीं किया है। वह कहां जाएगी, क्या केरगी, यह मुझे कैसे पता रहेगा? मैं कोई विवाद में नहीं जुड़ना चाहती हूं ? बेटी कहां है यह मुझे नहीं पता है। नियुक्ति घोटाले में बेटी जुड़ी है या नहीं यह जांच करने वाले अधिकारी ही बता पाएंगे। हेमंती की मां ने बताया कि शादी के पहले उनकी बेटी नौकरी करती थी। विभिन्न समाजसेवा के कार्यों से वह जुड़ी हुई थी। वृद्धा ने बताया कि गोपाल के साथ उनका कोई संपर्क नहीं है। कई साल पहले जब बेटी से उसने शादी की थी तब उसके साथ संपर्क था।