
ममता ने की घोषणा
कोलकाता : दिसंबर महीने में कोलकाता के रेड रोड पर म्यूजिक फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी तथा बताया कि यह फेस्टिवल दो दिनों तक चलेगा। इस फेस्टिवल को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गयी है। ममता ने कहा कि जिस तरह बंगाल की दुर्गापूजा को विश्व मंच तक ले जाया गया है वैसे ही यहां के संगीत को भी विश्व स्तर तक पहुंचाया जाएगा। प्रस्तावित म्यूजिक फेस्टिवल अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा। यह मेगा कार्निवल की तर्ज पर ही आयोजित होगा। म्यूजिक फेस्टिवल रातभर होगा जिसे देश-विदेश से संगीत से जुड़े लोग शिरकत करेंगे।