
मुर्शिदाबाद : हरिहरपारा थाने के आईसी अमित नंदी और उनकी टीम ने गुरुवार की रात एक गुप्त सूचना के आधार पर मुर्शिदाबाद में अब्दुलपुर मैदान से सटे इलाके में तलाशी ली और एक पुलिया के नीचे से पांच ताजा सॉकेट बम बरामद किए। बम निरोधक दस्ते के जवानों ने आज यानी शुक्रवार को बमों को निष्क्रिय कर दिया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। हरिहरपारा थाने की पुलिस घटना की जांच में जुट गई है कि बम किसी ने क्यों रखे थे।