
मुर्शिदाबाद : बमों से भरी बाल्टी बरामद की गई है। घटना मुर्शिदाबाद के फरक्का के जोरपुकुरिया गांव की है। गोपनीय सूत्र से सूचना मिलने के बाद फरक्का थाने की पुलिस मौके पर गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार देर रात एक घर के पास से बाल्टी में भरकर छह बम बरामद किए गए। स्थानीय सूत्रों के अनुसार बीती रात पुलिस की एक गाड़ी गांव में आई। घर से निकलने के बाद देखा गया कि वहां रखी बाल्टी में बम भरा हुआ है। फरक्का थाना आईसी, फरक्का एनटीपीसी फरी शिव प्रसाद घोष और पुलिस मौके पर मौजूद है। फरक्का थाने की पुलिस ने बम किसने रखे इसकी जांच शुरू कर दी है।