
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : मुकुल राय का विधायक पद खारिज करने की सुनवाई शुक्रवार को एक बार फिर पीछे हो गयी। अब आगामी 28 अप्रैल को विधानसभा में स्पीकर के चेंबर में मामले की अगली सुनवाई होगी। शुक्रवार को सुनवाई के लिए दोनों ही पक्षों को विधानसभा के स्पीकर विमान बनर्जी ने बुलाया था। हालांकि मुकुल राय के साथ ही सुनवाई में शुभेंदु अधिकारी नहीं पहुंचे। इसमें दोनों पक्षों के एडवोकेट मौजूद थे। शुक्रवार को मुकुल के पक्ष में उनके एडवोकेट सायंतक दास के अलावा विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के दो एडवोकेट बिल्बदल भट्टाचार्य और सूर्यनील दास मौजूद थे। इसके अलावा शुभेंदु के पक्ष में भाजपा विधायक अंबिका राय भी उपस्थित थे। यहां उल्लेखनीय है कि कृष्णानगर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के चिह्न पर मुकुल राय ने जीत हासिल की थी। हालांकि चुनाव के नतीजे घोषित होने के कुछ दिनों के अंदर ही वह तृणमूल में शामिल हो गये।