मिट्टी का घर, छत में है छेद फिर भी पीएम आवास योजना से नाम हटा

हावड़ा : मिट्टी का घर बारिश में छत से पानी टपकतह है। साल 2018 में प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम था लेकिन साल 2022 से उस नाम को हटा दिया गया। घटना उलूबेरिया के ब्लॉक 2 के ज्वारगोरी ग्राम पंचायत के नयाचक पूर्वपाड़ा की है। दिहाड़ी मजदूर दीपू घोरूई ने कहा कि वह कभी कारखाने के कर्मचारी के रूप में काम करता है। परिवार में पत्नी और एक बेटा और एक बेटी है। वह एक परिवार का घर नहीं बना सका। अम्फान में मकान का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। उसे ही वह ठीक नहीं करा पाया। क्योंकि उसकी आय ज्यादा नहीं है। उसे उम्मीद थी कि आवास प्लस के जरिये उसका घर बन पायेगा। परंतु ऐसा नहीं हुआ। आशा कर्मी का कहना है कि दीपू का नाम उक्त योजना में था। इस बारे में आशाकर्मी वर्णाली सिंह ने कहा कि हमने उसका नाम सूची में डाल दिया था। उन्होंने क्षेत्र का सर्वे करने के बाद सूची पंचायत को सौंपी। उन्हें नहीं पता कि उसके बाद क्या हुआ। गौरतलब है कि आवास योजना को लेकर घूस का आरोप है। नाम शामिल करवाने के लिए कम से कम 20 हजार रुपये देने पड़ेंगे।

शेयर करें

मुख्य समाचार

एसएससी मामले में प्राथमिक शिक्षा परिषद के 2 अधिकारियों से ईडी ने की पूछताछ

दस्तावेज लेकर बुलाया गया था पूर्व सचिव को किया गया तलब सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : एसएससी मामले में प्राथमिक शिक्षा परिषद के अधिकारी को ईडी की टीम ने आगे पढ़ें »

पैन से आधार लिंक करने के लिये हजार रुपये क्यों, अधीर ने दी चिट्ठी

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : पैन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक करने के लिये हजार रुपये बैंक की ओर से लिये ​जा रहे हैं जिसे आगे पढ़ें »

ऊपर