
नयी दिल्ली : संसद के लोकसभा पोर्टल में उपयोग की गयी तकनीक से वरिष्ठ तृणमूल सांसद माला राय का नाम बदल कर “गारलैंड” हो जाने से सांसद बहुत नाराज हो गयीं | ‘माला’ नाम का अंग्रेजी में स्वतः अनुवाद ‘गारलैंड’ हो गया है, उसे देखते ही माला राय ने अपना गुस्सा जाहिर किया। विस्तृत खबर के लिए पढ़े कल का सन्मार्ग।