
पानीहाटी : घोला थाना अंतर्गत सोदपुर-बारासात रोड पर पानीहाटी कॉलेज के सामने एक मोटरसाइकिल ने पहले एक राहगीर को धक्का मारा, फिर मोटरसाइकिल व 3 और राहगीरों को धक्का मारते हुए वह मोटरसाइकिल सवार भी सड़क पर गिर पड़ा। इस दुर्घटना में 6 लोग घायल हो गये। खबर पाकर घोला थाने की पुलिस वहां पहुंची और घायलों को पानीहाटी स्टेट जनरल अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम गौतम दास (70) है। वहीं 6 में 4 को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। पुलिस ने घातक मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया हालांकि बाइक सवार भाग निकला। रात में घटी इस घटना से उस सड़क पर यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो गयी। बाद में कमिश्नरेट के वरिष्ठ अधिकारियों ने वहां पहुंचकर यातायात बहाल करवाया।