
बनगांव : बनगांव के गायघाटा थाना अंतर्गत पांचपोता इलाके में गुरुवार की देर रात पत्नी व बेटी को मोटरसाइकिल पर लेकर मेरुदंडी स्थित घर की ओर लौट रहे लाल्टू अधिकारी ने नियंत्रण खो दिया। इससे उसकी मोटरसाइकिल सड़क की एक ओर लैंप पोस्ट से जा टकरायी। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल तीनों को स्थानीय लोगों ने चांदपाड़ा अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने लाल्टू की बेटी कृष्णा अधिकारी (11) को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल पति-पत्नी को बनगांव के महकमा अस्पताल में रेफर कर दिया गया।