
बैरकपुर : गोद में बच्चे को लेकर भूखे होने की बात कहकर व्यवसायी से खाना खिलाने की गुहार लगानी वाली 3 महिलाएं उसी की जेब खाली कर गयीं। जेब से 40 हजार रुपये चुराये जाने पर आखिरकार कुछ देर में ही व्यवसायी अरुण सिंह ने उन्हीं की करतूत होने की आशंका जतायी और सीधे नोआपाड़ा थाना पहुंच गये। चोरी की शिकायत पाकर पुलिस ने तुरंत छानबीन शुरू की और कुछ ही घंटों में सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर उन तीनों को ढूंढ़ निकाला और गिरफ्तार कर लिया है।