
कोलकाता : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत फिर से पश्चिम बंगाल के दौरे पर आ रहे हैं। संघ प्रमुख 10 फरवरी को बंगाल दौरे पर पहुंच रहे हैं। वह 17 फरवरी तक एक सप्ताह तक राज्य में रहेंगे। इस दौरान वह उत्तर बंगाल और बर्दवान में संघ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। आरएसएस प्रमुख 31 जनवरी को कोलकाता दौरे पर आये थे। उन्होंने एक और दो फरवरी को केशव भवन में आरएसएस की अखिल भारतीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी। बैठक में आरएसएस के शीर्ष पदाधिकारी उपस्थित थे। सूत्रों के मुताबिक, उस बैठक में मार्च में अहमदाबाद में होने वाली आरएसएस की कार्यकारिणी की बैठक की तैयारियों की समीक्षा की गयी थी, लेकिन आरएसएस प्रमुख का यह दौरा पूरी तरह से बंगाल केंद्रित है और बंगाल में संगठन विस्तार पर चर्चा होने होने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक मोहन भातवत के साथ दत्तात्रेय होसबले और छह अन्य शीर्ष नेता भी आ सकते हैं।