मगराहाट पश्चिम के विधायक के बिगड़े बोल पुलिस को कहा दो रुपए का नौकर

दक्षिण 24 परगना : मगराहाट पश्चिम के विधायक व पूर्व मंत्री गियासुद्दीन मोल्ला ने उस्थी थाना में दादागिरी दिखाते हुए पुुुुलिस को दो रुपए का नौकर कह डाला। जिससे बवाल मच गया। घटना का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। घटना को लेकर राजनीतिक चर्चा तेज हो गई है। मिली जानकारी के अनुुसार उस्थी के भोलेरहाट इलाके में रविवार को पारिवार‌िक विवाद के कारण एक युवक ने अपनी बुुजुर्ग मां की हत्या कर दी थी। इस मामाले में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया था। दूसरी ओर संदेह के आधार पर जांच के लिए एक स्थानीय तृणमूल नेता जयंत चौधरी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। इस बीच विधायक ने उस्थी थाना में अपने समर्थकों के साथ आकर हिरासत में लिए गए तृणमूल नेता को फौरन छोड़ने का हवाला देकर पुलिस को धमकी देने लगा। इस बीच विधायक ने अपने हैसियत दिखाते हुए पुलिस को को अपशब्द कहा। इसके बाद पुलिस अपमानित बोध किया। डायमंड हार्बर पुलिस के एसडीपीओ मितुन दे ने कहा कि विधायक थाने में दादागिरी दिखाते हुए पुलिस कर्मियों को अपमानित किया है। विधायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। विधायक को फाेन करने पर उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

बेटी की हत्या पर बोले कांग्रेस नेता, ‘बढ़ रहा लव जिहाद, फैयाज ने ली जान’

हुबली: कर्नाटक के हुबली जिले में बीवीबी कॉलेज कैंपस में गुरुवार(18 अप्रैल) को कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ की बेटी नेहा हिरेमथ(23 साल) की मुस्लिम युवक आगे पढ़ें »

Loksabha Election 2024: शाम 5 बजे तक बंगाल में 77 फीसदी से ज्यादा वोटिंग, जानें अन्य राज्यों का हाल

नई दिल्ली: आज लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हुआ। वोटिंग सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक चली। चुनाव आयोग के अनुसार, आगे पढ़ें »

ऊपर