
बनगांव : बनगांव जिला तृणमूल संगठन अध्यक्ष व बागदा के विधायक विश्वजीत दास ने अब ममता बनर्जी को भारतरत्न देने की मांग उठायी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उनके कार्यों के लिए भारत रत्न दिया ही जाना चाहिए। शनिवार को गोपालनगर में एक सभा के दौरान अपने वक्तव्य में यह कहा। सभा में परिवहन मंत्री स्नेहाशिष चक्रवर्ती भी मौजूद थे। विधायक ने कहा कि ममता बनर्जी ने जन्म से लेकर मृत्यु तक लोगों को सुविधा पहुंचाने के लिए सरकारी योजनाएं शुरू की हैं जिसका अब केंद्र भी अनुसरण कर रहा है। सिर्फ केंद्र नहीं सारे विश्व में हमारे परियोजनाओं की चर्चा है, उन्हें सम्मान दिया जाता है अतः उन्हें भारत रत्न भी मिलना चाहिए। विधायक की इस मांग को लेकर मंत्री स्नेहाशिष चक्रवर्ती ने कहा कि जननेता ममता बनर्जी को वे इतना अधिक मानते हैं कि उन्होंने इस कारण ही अपनी ओर से यह मांग रखी है।