पंचायत चुनाव से पहले कोलकाता पहुंचे मिठुन, करेंगे लगातार प्रचार

Fallback Image

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पंचायत चुनाव से पहले संगठन को मजबूत बनाने की जीतोड़ कोशिश में भाजपा जुट गयी है। वहीं अभिनेता व नेता मिठुन चक्रवर्ती मंगलवार को कोलकाता पहुंचे। सुबह लगभग 10.45 बजे वह कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंचे। इस दौरान संवाददाताओं के सवालाें का जवाब देते हुए मिठुन चक्रवर्ती ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें जो निर्देश दिया है, उसी के अनुसार वह कार्य करेंगे। आज यानी बुधवार से मिठुन चक्रवर्ती जिला स्तर पर कार्यकर्ताओं के सम्मलेन में शामिल होंगे। यहां उल्लेखनीय है कि आगामी 27 तारीख को अनुब्रत मण्डल के गढ़ बोलपुर में भी भाजपा के स्टार प्रचारक चुनावी सभा को संबोधित करने वाले हैं। बूथ स्तर पर संगठन कमजोर होने पर पंचायत चुनाव में लड़ना काफी कठिन होगा। अभी तक उस अनुसार भाजपा संगठन को मजबूत भी नहीं कर पायी है और यह बात प्रदेश भाजपा नेताओं ने भी स्वीकार की है। ऐसे में कमजोर संगठन को ठीक करने के लिए पंचायत चुनाव से पहले केंद्रीय नेतृत्व मिठुन चक्रवर्ती को लेकर दांव खेलने की कोशिश में है। उनसे ही जिलाें में कार्यक्रम करवाने के लिए भाजपा नेताओं ने तय किया है। इसे लेकर केंद्रीय नेतृत्व द्वारा भी मिठुन को निर्देश दिया गया है। ऐसे में इन सब कार्यों को लेकर मंगलवार को मिठुन चक्रवर्ती कोलकाता पहुंचे। आज यानी बुधवार से उनके जिला सफर की शुरुआत होगी।
कुछ यूं हाेगा मिठुन का ​​जिला दौरा
आज यानी बुधवार (23 तारीख) को मिठुन चक्रवर्ती पुरुलिया में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे। गुरुवार (24 तारीख) को मिठुन के बांकुड़ा, शुक्रवार (25 तारीख) को विष्णुपुर , शनिवार (26 तारीख) को आसनसोल और रविवार (27 तारीख) को बोलपुर जिला पंचायत कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने का कार्यक्रम है। इन कार्यक्रमों में अधिकतर स्थानों पर भाजपा का संगठन ठीक है। हालांकि सबसे अहम अंतिम दिन यानी रविवार का कार्यक्रम होगा क्योंकि इस दिन मिठुन अनुब्रत मण्डल के गढ़ बोलपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे। यहां उल्लेखनीय है कि अनुब्रत मण्डल फिलहाल जेल में बंद हैं, लेकिन आये दिन पार्टी कार्यकर्ताओं को वह पंचायत चुनाव को लेकर निर्देश देते हैं जिससे यह बात स्पष्ट हो जाती है कि जेल में रहते हुए भी उनकी पूरी नजर अपने जिले पर है। ऐसे में यहां मिठुन चक्रवर्ती कार्यकर्ताओं को क्या निर्देश देंगे, यह देखना अहम होगा।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Loksabha Elections : 21 राज्यों की 102 सीटों पर 63% वोटिंग

नई दिल्ली : लोकसभा के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग पूरी हुई है। सुबह 7 बजे से शाम आगे पढ़ें »

चीन की उड़ी नींद! भारत ने फिलीपींस को भेजा ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल

नई दिल्ली: भारत ने फिलीपींस को शक्तिशाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप भेज दी है। डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत ने ये बड़ा कदम आगे पढ़ें »

ऊपर