
कोलकाता : बॉलीवुड के सुपर स्टार और बीजेपी नेता मिथुन चक्रव्रर्ती ने दावा किया किया पश्चिमबंगाल में टीएमसी के 38 विधायक बीजेपी के संपर्क हैं। इनमें से 21 विधायक सीधे उनके संपर्क में है। बंगाल की राजनीति में सक्रिय होने के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने पहली बार बीजेपी विधायकों के साथ बैठक की। बीजेपी विधायकों के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं के सवाल के जवाब में मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि टीएमसी के 38 विधायक बीजेपीके संपर्क में हैं और इनमें से 21 उनके संपर्क में है। उन्होंने कहा कि साल 2021 विधानसभा चुनाव में जबरदस्ती कर चुनाव जीता गया है। यदि फिर से विधानसभा चुनाव तो बीजेपी की जीत सुनिश्चित है।