हाड़वा में बलात्कार के आरोप में नाबालिग गिरफ्तार

बशीरहाट : किशोरी का वीडियो बनाकर उसे सोशल मी​डिया पर वायरल करने की धमकी देकर उससे बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने एक किशोर को गिरफ्तार किया है। बशीरहाट अंचल के हाड़वा थाने की पुलिस ने शनिवार को मिली शिकायत के आधार पर कार्रवाई की। अभियुक्त को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू की है। मिली जानकारी के अनुसार हाड़वा निवासी 16 साल के उस किशोर के साथ पीड़िता का पहले प्रेम संपर्क था। इस संपर्क में ही अभियुक्त ने उससे शारीरिक संपर्क भी बनाया था हालांकि बाद में उसके शादी के वादे से मुकरने पर पीड़िता ने उससे दूरी बना ली थी। पीड़िता का आरोप है कि उसके दूरी बनाने के बाद अभियुक्त ने उसे पुराने फोटो व वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर किशोरी से कई बार बलात्कार किया। आरोप है कि अत्याचार से किशोरी की तबीयत बिगड़ जाने के बाद ही यह मामला सामने आया। पीड़िता के परिवारवालों ने अभियुक्त के परिवार से जब बात की तो उन्होंने पीड़ित परिवारवालों को धमकी दी। इसके बाद ही दहशत में आये परिवारवालों ने पुलिस में गुहार लगाते हुए शिकायत दर्ज करवायी। मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त किशोर को गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि उसके परिवारवाले इलाके से फरार बताये जा रहे हैं।

Visited 89 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Google ने लॉन्च किया Gemini AI, ChatGPT को देगी टक्कर

 नई दिल्ली:   दुनिया में AI बेस्ड चैटबॉट बड़ी तेजी से फैल रहा है। हर बड़ी टेक कंपनी और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के बीच एआई टूल लॉन्च आगे पढ़ें »

झारखंड, ओडिशा में IT की छापेमारी, नोट गिनने के लिए बुलाए मशीन

नई दिल्ली: आयकर विभाग ने बुधवार को ओडिशा और झारखंड में बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े ठिकानों पर रेड डाली थी, जिसमें भारी मात्रा आगे पढ़ें »

ऊपर