मंत्री जी मेरी बहू को वापस घर ले आइए…

बनगांव : ‘मंत्री जी कोशिश करेंगे तो जरूर संभव होगा, मेरी बहू जरूर घर वापस लौट आयेगी।’ यह निवेदन बनगांव अंचल के गायघाटा धर्मपुर ग्राम पहुंचे वनमंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक से वृद्धा सास गीता देवी ने किया। गीता ने मंत्री को सामने पाकर अपने जीवन में चल रही सबसे बड़ी परेशानी को दूर करने के लिए उनसे ही आवेदन कर डाला। उन्होंने मंत्री को बताया कि कल्याणी निवासी उनकी बहू सात सालों से अलग है। वे लोग इतने गरीब हैं कि उस तक पहुंच भी नहीं पा रहे हैं और न ही कोई उससे कोई संपर्क कर पा रहे हैं। बेटे के संसार को फिर बसाने की उम्मीद लिए गीता देवी ने इस दिन सभी गंभीर मुद्दों को छोड़ मंत्री के सामने यही मांग रख दी। वहीं वृद्धा मां की इस गुहार को भी वनमंत्री व हाबरा के विधायक ने सुना और गीता देवी को जवाब में कहा कि यह मसला पारिवारिक है मगर वे कोशिश करेंगे कि सब कुछ ठीक किया जा सके। मंत्री ने कहा कि लोगों का अपनत्व ही है कि वे अपने परिवार का सदस्य समझकर उनसे अपनी परेशानियों को साझा कर रहे हैं। मैंने स्थानीय पंचायत प्रधान से कहा कि दोनों पक्षों के साथ बातचीत कर इसे ठीक करने की कोशिश करें। इस पूरे विषय में कोई राजनीति न हो। वहीं धर्मपुर ग्राम में दीदी के दूत बनकर पहुंचे मंत्री के सामने लोगों ने स्थानीय उप स्वास्थ्य केंद्र की बदहाल हालत, बच्चों के लिए दवाइयां उपलब्ध नहीं होने, पेयजल की समस्याओं को भी रखा। मंत्री ने समस्याओं को लेकर उसी समय संबंधित विभागों के अधिकारियों से बात कर समस्या को दूर करने का निर्देश दिया।

शेयर करें

मुख्य समाचार

जितेंद्र तिवारी को नहीं मिली सुप्रीम कोर्ट से जमानत

अपहरण का आरोप : राज्य सरकार से मांगा दो सप्ताह के अंदर जवाब सन्मार्ग संवाददाता नयी दिल्ली/कोलकाता : आसनसोल के भाजपा नेता व पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी आगे पढ़ें »

अर्जुन हुए विस्फोटक, कहा-ओवर काॅन्फिडेंस से हारे सागरदिघी

कोलकाता : बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह ने एक बार फिर सांगठनिक कमियों को गिनाते हुए विस्फोटक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ओवर काॅन्फिडेंस आगे पढ़ें »

ऊपर