
कोलकाता: कोलकाता में जिस रफ्तार से कोरोना बढ़ रहा है ऐसे में आम आदमी से लेकर मंत्री भी इस महामारी से अछूता नहीं है। मंत्री सुजीत बासु के बाद अब मंत्री व विधायक कृष्णेंदु चौधरी हुए कोविड पॉज़िटिव। संक्रमित होने के बाद मंत्री ख़ुद ही घर में आइसोलेट हो गए। वहीं अभिनेता रिद्धिमान सेन भी पॉज़िटिव हो गए हैं उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी वे घर में ही आइसोलेट हो गए हैं।