
कोलकाता : विधानसभा में सुब्रत मुखर्जी के शोक प्रस्ताव पर वक्तव्य रखते हुए मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय भावुक हो गये। उन्होंने कहा कि अगले दस दिनों तक अधिकांश कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लूंगा, आज विधानसभा में सुब्रत नहीं है, कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा है। सुब्रत जैसी दोस्ती फिर किसी से नहीं हो पाएगी। वहीं मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि सुब्रत दा नहीं है तो विधानसभा में मन नहीं लग रहा है।