
हुगली : कृषि विपणन एवं पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री बेचाराम मन्ना सड़क हादसे में घायल हो गये। वे मंगलवार को आसनसोल एवं बर्नपुर कृषि विपणन विभाग के सुफल बांग्ला बाजार का उद्घाटन करने के बाद वापस आते समय बर्दवान के जयग्राम फ्लाईओवर पर दुर्घटना के शिकार होने से बच गये। उनके सुरक्षा गार्ड और ड्राइवर इस दुर्घटना में घायल हुए हैं। दोनों का इलाज सिंगुर ग्रामीण अस्पताल में चल रहा है।