
कोलकाता: आज महानगर में गणतंत्र दिवस के साथ ही सरस्वती पूजा की धूम रही। इसी बीच आज टालीगंज के विजयगढ़ में मंत्री अरूप विश्वास एवं टालीगंज एवं जादवपुर के नगर पालिका प्रतिनिधियों ने सरस्वती पूजा में भाग लिया। इस दौरान मंत्री अरूप विश्वास ने वहां बच्चों को हाथ हाते कोड़ी भी कराया। हाते कोड़ी का मतलब होता है कि उन्होंने बच्चे के हाथों से पहली बार लिखने की शुरुआत करवाई।