
बैरकपुर : मंगलवार को राज्य के अतिरिक्त भारप्राप्त कारा मंत्री अखिल गिरी बैरकपुर सब जेल के विशेष करेक्शनल होम का परिदर्शन करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि एक तरीके से यह रूटिंग विजिट था। उन्होंने जेल में कैदियों से मुलाकात कर सरकारी परिसेवाओं को लेकर बातचीत की। उनके खाने- पीने, रहने और चिकित्सा के बारे में पूछा, जिस पर उन्हें संतोषजनक जवाब मिला है, हालांकि बैरकपुर के अपने इस विजिट के दौरान मंत्री अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में आ गये। कारण यह है कि बोगतुई कांड के मुख्य अभियुक्त लालन शेख की सीबीआई हिरासत में मौत के प्रसंग में पूछे जाने पर उन्होंने इसे अलग ही तरीके से ले लिया।
विस्तृत के लिये देखें सन्मार्ग