
डेमो पिक
मालदहः मालदह के स्कूल में मिड डे मील में छिपकली और चूहा पाए जाने की घटना में स्कूल शिक्षा विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दो शिक्षा अधिकारियों को सस्पेंड और एक को नौकरी से हटाया।चांचल ब्लॉक के विद्यानंदपुर प्राइमरी स्कूल के टीचर इन चार्ज उज्जवल कुमार साहा रॉय और सब इन्स्पेक्टर अब्दुल हनीफ़ को सस्पेंड किया गया है जबकि एजुकेशन सुपरवाइज़र स्वपन सरकार को नौकरी से बर्खास्त किया गया।