शौचालय की खिड़की से मिले किताबों के माइक्रो जेरॉक्स, डॉक्टरी की परीक्षा में भी ‘नकल’

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : डॉक्टरी की परीक्षा में भी ‘नकल’ की गयी। कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल के फर्स्ट ईयर की फिजियोलॉजी की परीक्षा सोमवार को थी। इस परीक्षा में डॉक्टरी के एक वर्ग स्टूडेंट्स के खिलाफ नकल करने का आरोप लगा। परीक्षा में नकल पकड़ने के लिए जयंत सरकार नाम के एक डॉक्टर को इनविजिलेटर की जिम्मेदारी से हटाने का भी आरोप है। कोलकाता मेडिकल कॉलेज के जिस कमरे में परीक्षा थी, इसके पीछे ही इनविजिलेटर का कमरा और पास में शौचालय है। सोमवार की दोपहर शौचालय के पीछे नकल के कागज पड़े हुए पाये गये। किताबों के पन्नों का माइक्रो जेरॉक्स कर लाया गया था जो खिड़की के ऊपर रखे हुए थे।

शेयर करें

मुख्य समाचार

अर्जुन हुए विस्फोटक, कहा-ओवर काॅन्फिडेंस से हारे सागरदिघी

कोलकाता : बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह ने एक बार फिर सांगठनिक कमियों को गिनाते हुए विस्फोटक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ओवर काॅन्फिडेंस आगे पढ़ें »

बड़ाबाजार में कपड़ा चुराने के आरोप में एक और गिरफ्तार

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : बड़ाबाजार थानांतर्गत गोविंद चंद्र धर लेन स्थित एक गोदाम से 90 हजार रुपये के कपड़े की गांठ चुराने के आरोप में पुलिस आगे पढ़ें »

ऊपर