विक्टोरिया के सामने से गुजरेगी मेट्रो!

गेट के सामने बनेगा स्टेशन, समीक्षा कमेटी ने भरी हामी
कोलकाता : अब जल्द ही विक्टोरिया मेमोरियल के सामने से मेट्रो ट्रेन गुजरेगी। विक्टोरिया के गेट के सामने मेट्रो स्टेशन बनाने के लिए समीक्षा कमेटी ने हामी भर दी है। जोका-बीबादी बाग मेट्रो चलने की बात है और उसके बीच में होगा विक्टोरिया मेमोरियल। परंतु कहा जा रहा था कि अगर यहां पर मेट्रो स्टेशन तैयार होगा तो यहां की एतिहासिक चीजों को नुकसान हाे सकता है। शुक्रवार को समीक्षा कमेटी की हां हो गयी। दरअसल साल 2016 में इसके लिए एक कमेटी तैयार की गयी थी। समिति में केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान और आईआईटी खड़गपुर के शोधकर्ता शामिल थे। उन्होंने यह देखने के लिए विक्टोरिया मेमोरियल में एक कृत्रिम कंपन किया गया कि क्या मेट्रो के काम के दौरान इस पारंपरिक संस्थान को कोई नुकसान होगा। कमेटी ने हाल ही में उस परीक्षा की रिपोर्ट सौंपी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मेट्रो के काम से विक्टोरिया मेमोरियल को कोई नुकसान नहीं होगा। मेमोरियल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ने रेलवे डेवलपमेंट कॉरपोरेशन को रिपोर्ट सौंप दी है। मेट्रो सूत्रों के मुताबिक जब मेन गेट के सामने मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जाएगा तो आईआईटी मद्रास मेट्रो के साथ ही निगरानी में रहेगा।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

OMG आदमी को लगा दिया सुअर का दिल

मैरीलैंड : आपने इंसानों में ट्रांसप्लांट के बारे में तो सुना होगा। पर क्या आपने इंसानों में जानवरों के अंगों के ट्रांसप्लांट के बारे में आगे पढ़ें »

ऊपर