
साल के अंतिम महीने में ही शुरू हो जायेगी परिसेवा
कोलकाता : कवि सुभाष यानी न्यू गरिया से रूबी यानी हेमंत मुखर्जी के बीच शनिवार को मेट्रो की ओर से नॉन एसी रेक के साथ ट्रायल रन किया गया। यह कवि सुभाष के हेमंत मुखोपाध्याय डिविजन पर पहला ट्रायल रन था, जो कि साल्टलेक के माध्यम से एयरपोर्ट, न्यू टाउन मेट्रो परियोजना (ऑरेंज लाइन) का परीक्षण सफल था। इस दौरान रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के ईडी अमित राय, डायरेक्टर ऑपरेशन राजेश प्रसाद, मेट्रो के प्रिंसिपल चीफ ऑपरेशन मैनेजर सात्यिकी नाथ मौजूद थे। वहीं मेट्रो के जीएम अरुण अरोड़ा ने सभी को इसके लिए बधाई दी। इस बारे में आरवीएनएल की ओर से बताया गया कि सभी कुछ ठीक रहा। इस साल के अंतिम महीने में ही उक्त रूट के बीच मेट्रो परिसेवा चालू हो जायेगी। कवि सुभाष से हेमंत मुखर्जी के बीच करीब साढ़े 5 किलोमीटर की दूरी है। इसमें 5 स्टेशन आयेंगे जो कि कवि सुभाष, सत्यजीत राय, ज्योतिरिंद्र नंदी, कवि सुकांत एवं हेमंत मुखर्जी हैं। शनिवार की सुबह फूल, बेलून से एक नॉन एसी रेक को सजाया गया। उसके परीक्षण के लिए उसे कवि सुभाष स्टेशन से छोड़ा गया। कुछ समय के बाद स्टेशन छोड़ते ही मेट्रो से एक जोरदार आवाज आयी। उस मेट्रो में मौजूद मेट्रो के इंजीनियरों ने नीचे उतर कर परिस्थिति का जायजा लिया। इस दौरान कंरट को बंद कर दिया गया। इसमें कुछ यांत्रिक त्रुटि थी। इसके बाद उसे ठीक करके मेट्रो को फिर से चलाया गया और ट्रेन ठीक समय पर अपने गंतव्य पर पहुंच गयी।