
कोलकाता : मंगलवार डोल और बुधवार होली है। इन दो दिनों में कोलकाता में मेट्रो कम संख्या में चलेगी। दक्षिणेश्वर-कवि सुभाष और सियालदह-सेक्टर पांच (सियालदह-सेक्टर वी) मेट्रो कम चलेगी। कोलकाता मेट्रो रेल अथॉरिटी ने सोमवार, मंगलवार के शेड्यूल में बदलाव को लेकर शुक्रवार को नोटिफिकेशन जारी किया है। मंगलवार को दक्षिणेश्वर-कवि सुभाष रूट पर केवल 60 ट्रेनें अप और डाउन चलेंगी। जहां इस रूट पर रोजाना 288 ट्रेनें चलती हैं। पहली ट्रेन दोपहर 2.30 बजे कवि सुभाष और दक्षिणेश्वर से रवाना होगी। हालांकि, आखिरी ट्रेन के प्रस्थान समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
बुधवार को दक्षिणेश्वर-कवि सुभाष रूट पर 188 ट्रेनें चलेंगी। हालांकि 8 फरवरी को इस रूट की पहली और आखिरी ट्रेन के छूटने के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
वहीं, सियालदह-सेक्टर पांच रूट पर डोल और होली पर भी मेट्रो के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। मंगलवार को इस रूट पर केवल 22 ट्रेनें अप और डाउन चलेंगी। दोनों दिशाओं से पहली ट्रेन दोपहर 3 बजे रवाना होगी। इस रूट की आखिरी ट्रेन रात 8 बजे रवाना होगी। बुधवार को इस रूट पर 106 की बजाय 90 ट्रेनें अप-डाउन चलेंगी। पहली और आखिरी ट्रेन एक ही समय पर निकलेगी। इसके अलावा जोका-तारातला रूट पर सभी मेट्रो सेवाएं डोल के दिन बंद रहेंगी।