…तो इस दिन से महानगर की पटरी पर दौड़ेगी मेट्रो

कोलकाताः नियमों का पालन करते हुए आज से दिल्ली में मेट्रो परिचालन शुरू हो गया है लेकिन अब सवाल उठता है कि कोलकाता में किस दिन से मेट्रो संवायें चालू होंगी? शहर की लाइफलाइन फिर कब सक्रिय होगी? यह सवाल अब शहरवासियों के जहन में घूम रहा है। रेस्त्रां खुल गये, शॉपिंग मॉल भी 16 जून से खुल सकते हैं, साड़ी की दुकानों से लेकर ज्वैलरी की दुकानें भी समय पर खुल रही हैं। लेकिन वहां तक आखिर आम लोग कैसे पहुंचे! क्योंकि बस, कैब, टैक्सी, ऑटो, मेट्रो सब बंद हैं। निजी कारें भी आपातकालीन सेवाओं के बिना नहीं निकलती हैं। फिर! क्या 16 तारीख से  मेट्रो सेवा शुरू होगी? मेट्रो बिल्डिंग के अंदर इसकी चर्चा शुरू हो चुकी है। सभी कर्मचारियों का टीकाकरण भी हो चुका है।

स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा

अधिकारियों का कहना है कि इस बात पर कोई विचार नहीं हुआ कि मेट्रो किस दिन से चालू होगी। लेकिन मेट्रो चलाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। हर सुबह और दोपहर दो स्टाफ स्पेशल ट्रेनें भी चल रही हैं। हरी झंडी मिलते ही यात्रियों के साथ नियमों का पालन करते हुए मेट्रो पहिये पर दौड़ेगी। हालांकि, लॉकडाउन के बाद पिछले मेट्रो लॉन्च के दौरान यात्रियों को जिस तरह से ई-पास के जरिए सीट बुक करनी पड़ी थी, उसके इस बार नहीं होने की संभावना ज्यादा है क्योंकि अभी तक इस पर कोई चर्चा नहीं हुई है। हालांकि मेट्रो की लॉन्चिंग के बाद भी अब टोकन लॉन्च होने की कोई संभावना नहीं है। यात्रियों को स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

बंगाल में मंत्रियों-विधायकों की वेतन में हुई बढ़ोतरी, अब इतनी हो गई सैलरी

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा ने बुधवार(29 नवंबर) को विधायकों और मंत्रियों का वेतन 40,000 रुपये प्रति माह बढ़ाने संबंधी विधेयक पर अपनी मुहर लगा दी। आगे पढ़ें »

श्रमिकों की पीएम मोदी से हुई बात, बताया किस तरह टनल में बिताते थे रात

दिल्ली : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सिलक्यारा सुरंग से मंगलवार रात सुरक्षित बचाए गए 41 श्रमिकों में से 1 श्रमिक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आगे पढ़ें »

ऊपर