
कोलकाताः महात्मा गांधी रोड स्टेशन पर रविवार को ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवान को प्लेटफॉर्म की सीटिंग चेयर के पास एक बैग मिला। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से बैग के बारे में पूछा तो बैग का कोई दावेदार नहीं मिला, तभी उन्होंने सावधानीपूर्वक जांच के बाद बैग को स्टेशन मास्टर के कार्यालय में जमा कर दिया। इसके बाद, स्टेशन मास्टर ने अनाउंसमेंट की कि बैग के मालिक उनके कार्यालय से बैग ले जाये। इसके साथ ही उन्होंने सभी स्टेशनों को एक कंट्रोल मेसेज भी भेजा। बैग खोलने पर उसमें कुछ कीमती सामान निकले। कुछ समय बाद एक महिला यात्री स्टेशन मास्टर के कार्यालय पहुंची और सत्यापन और सभी आधिकारिक औपचारिकताओं का पालन करने के बाद अपना बैग वहां से ले गयी।