
धनियाखाली के लोग हुए परेशान
सन्मार्ग संवाददाता
हुगली : ग्रामीणों के पास बैंक अकाउंट नहीं है लेकिन लगभग हर दिन लाखों रुपये के लेनदेन का मैसेज मोबाइल में आ रहे हैं। हुगली के धनियाखाली थाना क्षेत्र के चिनागर गांव के निवासियों के साथ पिछले एक महीने से ऐसा ही हो रहा है। इनमें कोई दिहाड़ी मजदूर हैं तो कोई किसी और की जमीन पर काम करता है। कई इनमें से भूमिहीन हैं। इनके के मोबाइल पर ‘भूतहा’ मैसेज आ रहा है। इसमें बड़ी राशि अकाउंट में आ रहे और फिर उन्हें निकाल लेने का संदेश भी मिल रहा है. पूरे घटनाक्रम ने उन गांववासियों को आश्चर्य में डाल दिया है. क्या कोई बैंक धोखाधड़ी का वे लोग शिकार तो नहीं हो चुके है या किसी उग्रवादी समूह का यह खेल तो नहीं है। इस तरह की घट रही, घटनाओं के बारे में सोचकर उन्हें रात में नींद नहीं आ रही है। गांव वासियों का कहना है कि वे इस बारे में प्रशासन से संपर्क करेंगे।
धनियाखाली थाने के भंडारहाटी ग्राम पंचायत नंबर 2 के चिनागर गांव के 10-12 निवासियों ने दावा किया कि एक महीने पहले एक निजी बैंक की चेक बुक उनके घर आई थी। दो दिन बाद उनके मोबाइल पर लाखों रुपये के लेन-देन के मैसेज आने लगे। इतनी बड़ी रकम को देखकर उनकी आंखें दंग रह गई, लेकिन उसने मदन मोहनतला इलाके में स्थित निजी बैंक की शाखा में कोई खाता नहीं खोला है। उनके पास कोई पास बुक भी नहीं है। कुछ तो गड़बड़ी है, क्योंकि बैंक द्वारा उनके ठिकाने पर उस शाखा की चेक बुक भेजा गया है।
रामजीत मुर्मू नाम के एक ग्रामीण ने बताया कि मेरी पत्नी ममनी मुर्मू के नाम पर एक चेक बुक आई है। उसके मोबाइल पर एक मैसेज भी आया, लेकिन उनके पत्नी के पास बैंक खाता नहीं है। संदेश से पता चलता है कि धान की बिक्री के लिए पैसा आ गया है, लेकिन मेरे पास जमीन का एक भी टुकड़ा नहीं है। मुझे समझ नहीं आया कि यह कैसे हुआ।
गांव के ही एक अन्य निवासी अर्जुन मंडी की पत्नी रेखा मंडी को भी चेक बुक मिली है। अर्जुन ने कहा कि कुछ दिन पहले मेरी पत्नी के नाम से धनियाखाली के एक निजी बैंक से चेक बुक आई थी। उसके बाद मोबाइल पर मैसेज आया कि उसके एकाउंट में मोटी रकम आई है। दो दिन बाद उसके पास एक मैसेज आया कि उस भुतहा अकाउंट से रकम निकाल लिया गया है। वे लोग काफी गरीब लोग हैं। उनके पास इतनी रकम नहीं है कि वे लोग चेक बुक का उपयोग कर सके। हजारों रुपए के लेन-देन हो रहा है। पता नहीं किसका पैसा कहां से आ रहा है।
हालांकि, बैंक के अधिकारियों ने मामले को देखने और कार्रवाई करने का वादा किया है।