
हुगली : बांसबेड़िया नगरपालिका के त्रिवेणी में स्थित सप्तऋषि घाट पर आगमी 12-14 फरवरी तक कुंभ मेला का आयोजन होगा। इस दौरान यहां कई राज्यों से ऋषि-मुनि, साधु संत सहित पुण्यार्थी आयेंगे। इस आयोजन को लेकर महामंडेलश्वर परमहंस परमात्मानंदजी महाराज की उपस्थिति में कुंभ मेले के आयोजकों के साथ बैठक हुई। इस बैठक में विभिन्न विषयों और समस्याओं पर चर्चा हुई।