सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : जादवपुर विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष के एक छात्र की मौत और उसके पीछे रैगिंग के आरोपों के बाद 1 सितंबर को अंतरिम कुलपति बुद्धदेव साव ने विश्वविद्यालय के सभी सदस्यों के साथ एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक बुलाई है जिसमें छात्र संगठनों को भी बुलाया गया है। हालांकि, तृणमूल प्रोफेसर एसोसिएशन ने इस बैठक में शिक्षा मंत्री की मौजूदगी की मांग की। उनका यह भी दावा है कि बैठक की लाइव स्ट्रीमिंग होनी चाहिए। विश्वविद्यालय से जुड़े सभी लोगों को बैठक में शामिल होने के लिए सूचित कर दिया गया है। इसमें छात्र प्रतिनिधियों के साथ प्रोफेसरों के भी कई संगठन होंगे।
Visited 105 times, 1 visit(s) today