
सांसद ने किया अस्पताल का परिदर्शन
बारासात : बारासात मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का परिदर्शन करने के लिए शनिवार को बारासात की सांसद डॉ. काकोली घोष दस्तीदार वहां पहुंचीं। इसका औपचारिक उद्घाटन नहीं होने के बाद भी निर्धारित दिन से ही यहां मेडिकल छात्रों का पठन-पाठन शुरू कर दिया गया अतः इन सभी व्यवस्थाओं का जायजा इस दिन सांसद ने लिया। उन्हाेंने कॉलेज कैंपस, हॉस्टल के साथ कैंटीन का भी निरीक्षण किया, साथ ही छात्र-छात्राओं को गुलाब देकर उनके उन्नत भविष्य की कामना भी की। सांसद ने कहा कि काफी संघर्ष के बाद आखिरकार बारासात में मेडिकल कॉलेज का उनका यह सपना आज जाकर पूरा हुआ है।