मेट्रो के पिलर्स को नीला- सफेद करने के लिए मेयर ने आरवीएनएल को लिखा पत्र

आरवीएनएल ने कहा, उन्हें पत्र मिला है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं
जोका से एस्प्लेनेड व कवि सुभाष से एयरपोर्ट दो प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है आरवीएनएल
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो भी अब नीला व सफेद रंग देखा जा सकता है। इसे लेकर कोलकाता निगम के मेयर फिरहाद हकीम ने मेट्रो रेल विकास निगम को पत्र लिखा है। पत्र में महानगर में स्थित मेट्रो रेल के पिलर और गार्डर को नीला-सफेद रंग से रंगने का आवेदन किया गया है। इस बाबत मेयर ने रेल विकास निगम के कार्यकारी निदेशक अमित कुमार रॉय को पत्र लिखा है। 18 जनवरी के पत्र में मेयर ने मेट्रो रेल के अधिकारी को बताया है कि राज्य सरकार ने नीला और सफेद रंग को थीम कलर के रूप में चुना है। तय रंग के तहत ही शहर का सुंदरीकरण कार्य शुरू कर दिया गया है। कई सरकारी परियोजनाओं एवं सार्वजनिक बुनियादी ढाँचे को नीला- सफेद रंग से रंगने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सत्ता में आने के बाद से ही नीले और सफेद रंग को बंगाल की थीम कलर के रूप में चुना गया था। कोलकाता की अधिकांश सरकारी इमारतें, सड़क की रेलिंग, पार्क एवं सार्वजनिक शौचालय को इसी रंग में रंगा जा रहा है। इसलिए आवेदन है कि कोलकाता मेट्रो के पिलर्स भी सफेद व नीले रंग के हों। हालांकि कोलकाता मेट्रो के पिलर्स को अब तक नीला सफेद रंग से नहीं रंगा गया है। सवाल यह खड़ा हो रहा है कि यह मामला एक महीने बाद क्यों सामने आ रहा है।
क्या कहा मेट्रो अधिकारी ने : रेल विकास निगम लिमिटेड एक संस्था है जो कि केंद्र सरकार के अधीन कार्यरत है। वह भारतीय रेलवे के सभी विभागों की विभिन्न परियोजनाओं को क्रियान्वित करता है। अभी आरवीएनएल कोलकाता में दो परियोजनाओं पर काम कर रहा है। एक जोका से एस्प्लेनेड और दूसरा कवि सुभाष से एयरपोर्ट (राजारहाट होते हुए) है। नगर निगम के पत्र को लेकर आरवीएनएल के कार्यकारी निदेशक अमित रॉय ने कहा, हमें पत्र मिला है लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है। निर्णय होने पर सूचित किया जाएगा।
रंग को लेकर की जा रही है राजनीति : वहीं दूसरी तरफ मेयर फिरहाद हकीम के इस प्रस्ताव को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। भाजपा ने प्रस्ताव पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि राज्य सरकार मेट्रो के काम को बंद करवा कर इसे नीला और सफेद रंग देने में जुटी है। हालांकि शातंनु सेन ने कहा कि सुंदरीकरण के काम में विपक्ष को इतनी आपत्ति क्यों है ?

शेयर करें

मुख्य समाचार

पंचायत चुनाव से पहले अप्रैल में ममता करेंगी मिदनापुर का दौरा

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पंचायत चुनाव से पहले नए जिले का दौरा शुरू कर रही हैं। वह अप्रैल की शुरुआत में पूर्व मिदनापुर जाएंगी। आगे पढ़ें »

नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार लोगों को लगाते थे चूना, 3 गिरफ्तार

लेकटाउन में प्लेसमेंट एजेंसी की आड़ में चलता था ठगी का गोरखधंधा सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : लेकटाइन इलाके में प्लेसमेंट एजेंसी की आड़ में बेरोजगार युवाओं से आगे पढ़ें »

ऊपर