
बारासात : बारासात के चांदपाड़ा स्टेशन पर शनिवार की रात बनगांव लोकल में चढ़ने के दौरान एक युवक का मोबाइल छिनताई करने की कोशिश करने वाले अभियुक्त युवक को पकड़कर उसकी सामूहिक पिटाई कर दी गई। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि अभियुक्त को मोबाइल छीनते समय ही उसने पकड़ लिया था। उसके हाथ से उनसे अपना मोबाइल लिया। इसके बाद ही वहां और भी लोग पहुंचे और उन्होंने अभियुक्त को पीट दिया। साथ ही उसे बारासात जीआरपी को सौंप दिया गया। दूसरी ओर अभियुक्त युवक का कहना है कि वह दत्तोपुकुर का रहने वाला है। घर लौटने के लिए ही वह ट्रेन में चल रहा था। उसे फंसाया जा रहा है फिलहाल घटना की छानबीन की जा रही है।