
हुगलीः चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट ने रिसड़ा नगरपालिका दासपाड़ा केवेंटर्स हाउसिंग इलाके से पिछले 18 अप्रैल और 4 मई को माओवादी पोस्टर दीवार पर चिपका देख हैरान हुई। सादा कागज पर लाल स्याही से लिखा हुआ था। उस पर लिखा हुआ था सीपीआईएमएल माओवादी। पोस्टर देखते ही पुलिस सक्रिय हो गई उसके बाद छानबीन शुरु किया। छानबीन के दौरान एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर उसका हाथ का लेखन मिलाकर पोस्टर से मिलाया गया लगभग हाथ लेखन मिल चुका था। आज चन्दननगर पुलिस कमिश्नर सीपी अर्णब घोष ने संवाददाताओं को बताया उस व्यक्ति का नाम राजन आइच (47) है। उसे संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया था। पूछताछ के दौरान उसने पोस्टर की बात स्वीकार की। अभियुक्त ने बताया बहुत दिनों से उसका पड़ोसी के संग विवाद है। उसे भय दिखाने के लिए यह पोस्टर लगाया था। पुलिस इस घटना की हर पहलू से जांच कर रही है कि उस व्यक्ति का सम्बन्ध माओवादी के साथ है कि नहीं। पुलिस ने अभियुक्त को बीते दिन आदालत में पेश किया और पुलिस हिरासत मे लेकर पुछताछ कर रही है।