
मिदनापुर: पश्चिम मिदनापुर जिले के दासपुर थाना इलाके के अंर्तगत आने वाले चाईपाट के चाकिर हाट में शनिवार की रात को अचानक आग लग जाने से कई दुकानें व गाड़ियां भस्मीभूत हो गयीं। हालांकि आग लगने की घटना में किसी के मारे जाने अथवा घायल होने की खबर नही मिली है, लेकिन आग लगने का कारण पता नही चल सका है। सूत्रों से घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात को प्रायः साढ़े 9 बजे के समय पश्चिम मिदनापुर जिले के दासपुर थाना इलाके के चाईपाट के चाकिर हाट में अचानक आग लग गयी। स्थानीय लोगों की मानें तो आग सबसे पहले वहां के एक डेकोरेटर काशीनाक चाकी के गोदाम में लगी और इससे पहले कि लोग आग को बुझा पाते आग ने आसपास की कई और दुकानों तक उनके सामने खड़ी कई गाड़ियां आग में जल गयीं। स्थानीय लोगों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। आग लगने की घटना में किसी के मारे जाने अथवा घायल होने की खबर नही मिली है।