दासपुर के चाकीर हाट में भयावह आग लगने से कई दुकानें व गाड़ियां जलीं

मिदनापुर: पश्चिम मिदनापुर जिले के दासपुर थाना इलाके के अंर्तगत आने वाले चाईपाट के चाकिर हाट में शनिवार की रात को अचानक आग लग जाने से कई दुकानें व गाड़ियां भस्मीभूत हो गयीं। हालांकि आग लगने की घटना में किसी के मारे जाने अथवा घायल होने की खबर नही मिली है, लेकिन आग लगने का कारण पता नही चल सका है। सूत्रों से घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात को प्रायः साढ़े 9 बजे के समय पश्चिम मिदनापुर जिले के दासपुर थाना इलाके के चाईपाट के चाकिर हाट में अचानक आग लग गयी। स्थानीय लोगों की मानें तो आग सबसे पहले वहां के एक डेकोरेटर काशीनाक चाकी के गोदाम में लगी और इससे पहले कि लोग आग को बुझा पाते आग ने आसपास की कई और दुकानों तक उनके सामने खड़ी कई गाड़ियां आग में जल गयीं। स्थानीय लोगों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। आग लगने की घटना में किसी के मारे जाने अथवा घायल होने की खबर नही मिली है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

युवक को पानी में खींच ले गया मगरमच्छ, देखते रह गए दोस्त

सबा : मलेशिया के सबा राज्य में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। घटना में 23 वर्षीय व्यक्ति को मगरमच्छ ने पानी में आगे पढ़ें »

ऊपर