21 जुलाई के दिन बंद रहेंगे कई स्कूल

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : आगामी 21 जुलाई को तृणमूल की सभा के दिन महानगर के कई स्कूल बंद रहेंगे। इस दिन काफी अधिक भीड़ होगी और कोलकाता एक तरह से अचल हो जायेगा जिस कारण स्कूलों ने ये निर्णय लिया है। कई स्कूलों ने इस दिन ऑनलाइन क्लास कराये जाने का निर्णय लिया है। बताया गया कि डीपीएस रूबी पार्क स्कूल इस दिन बंद रहेगा, क्लासेज ऑनलाइन होंगे। इसी तरह डॉन बॉस्को पार्क सर्कस में भी इस दिन ऑनलाइन क्लासेज किये जायेंगे। गार्डन हाई ने भी इस दिन स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है। कलकत्ता ब्वायज स्कूल की ओर से इस पर कल निर्णय लिया जायेगा। वहीं कलकत्ता गर्ल्स स्कूल ने निर्णय लिया है कि शनिवार को अतिरिक्त क्लासेज ली जायेंगी, लेकिन 21 जुलाई के दिन फिजिकल क्लास नहीं होगी। मॉडर्न हाई स्कूल ने स्टूडेंट्स पर निर्णय छोड़ा है, हालांकि स्कूल खुला रहेगा। महादेवी बिरला वर्ल्ड अकादमी द्वारा भी इस दिन ऑनलाइन क्लासेज कराये जायेंगे।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

OMG आदमी को लगा दिया सुअर का दिल

मैरीलैंड : आपने इंसानों में ट्रांसप्लांट के बारे में तो सुना होगा। पर क्या आपने इंसानों में जानवरों के अंगों के ट्रांसप्लांट के बारे में आगे पढ़ें »

ऊपर