कई निजी स्कूल अगले सप्ताह से तो कुछ स्कूल खुलेंगे नये सत्र में

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कोरोना की प​रिस्थिति कुछ ठीक हाेते ही अब राज्य सरकार ने प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों को भी आज से खोलने का निर्णय लिया है। 2 वर्षों के बाद राज्य में एक बार फिर शिक्षा जगत पटरी पर लौटनेे वाला है। ऐसे में अब निजी स्कूलों ने भी अपने – अपने स्कूलों को खोलने की तैयारियां चालू कर दी हैं। कई निजी स्कूलों ने अगले सप्ताह से जूनियर सेक्शन खोलनेे का निर्णय लिया है।
हेरिटेेज में आज से ही कक्षा 1 से 4 के लिए चालू हो जाएंगी क्लासेज
राज्य सरकार की घोषणा के अनुसार, आज यानी बुधवार से ही द हेरिटेज स्कूल में कक्षा 1 से 4 के लिए क्लासेज चालू हो जाएंगी। स्कूल की प्रिंसिपल सीमा सप्रू ने कहा, ‘कक्षा 5 से 7वीं के स्टूडेंट्स की ऑनलाइन परीक्षा चल रही है, इसलिए उन्हें 8 फरवरी के बाद से बुलाया जाएगा। आज जिन बच्चाें को बुलाया गया है, उनकी पढ़ाई का समय सुबह 9 से दोपहर 12.30 बजे तक होगा।’
शिक्षायतन का जूनियर सेक्शन 21 फरवरी से
श्री शिक्षायतन स्कूल की हेडमिस्ट्रेस पौशाली मुखर्जी ने कहा, ‘श्री शिक्षायतन स्कूल का जूनियर सेक्शन 21 फरवरी से चालू होगा।स्टूडेंट्स को फिजिकल क्लास की आदत लगवाने के लिए एक दिन में कम अवधि के लिए एक क्लास होगी। पहले कुछ सप्ताह के लिए बच्चों काे साहित्य संबंधी, संख्यात्मक, कई गेम्स और फन के स्किल सिखाये जाएंगे। मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल हमारी ऑनलाइन कोरोना ड्रिल का हिस्सा है, इस कारण हमारे बच्चे भी इसके लिए तैयार हैं।’
नये सेशन में चालू होगा ला मार्टिनियर
ला मार्टिनियर स्कूल के सेक्रेटरी सुप्रियो धर ने कहा, ‘अभी तुरंत बच्चों को स्कूल में बुलाये जाने को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। बच्चों को संभवतः नये सत्र में यानी अप्रैल महीने से बुलाया जा सकता है।’
बीएसएस में सोमवार से 50% क्षमता के साथ बुलाये जाएंगे बच्चे
द बीएसएस स्कूल में सोमवार से बच्चों को बुलाया जाएगा। स्कूल की प्रिंसिपल सुनीता सेन ने कहा, ‘सोमवार से जूनियर सेक्शन के बच्चों को 50% क्षमता के साथ बढ़ाया जाएगा। सभी बच्चों को एक साथ बुलाने पर कोविड नियमों का पूरी तरह पालन नहीं हो सकेगा, इस कारण ही आधे बच्चों को बुलाने का निर्णय लिया गया है।’
नये सत्र में खुल सकता है एमसीकेवी
एमसी केजरीवाल विद्यापीठ स्कूल नये सत्र में खुल सकता है। स्कूल के ट्रस्टी किशन केजरीवाल ने कहा, ‘सोमवार से स्कूल की ऑनलाइन फाइनल परीक्षा है जो 6 मार्च तक खत्म होगी। ऐसे में मार्च महीने के बाद ही बच्चों को स्कूल में बुलाया जा सकता है।’
एशियन इंटरनेशनल नये सत्र से हो सकता है चालू
एशियन इंटरनेशनल स्कूल में भी जूनियर सेक्शन की कक्षाएं नये सत्र से चालू हो सकती हैं। स्कूल के निदेशक आलोक शर्मा ने कहा, ‘प्राइमरी के लिए अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन नये सत्र से प्राइमरी की क्लासेज चालू की जा सकती हैं। अभी बच्चे ऑनलाइन परीक्षा और क्लासेज के आदि बन गये हैं, उन्हें वापस ऑफलाइन मोड में लाने में कुछ समय लगेगा।’
कल से बच्चों के लिए खुलेगा डीपीएस
डीपीएस रूबी पार्क स्कूल कल यानी गुरुवार से बच्चों के लिए खुल जाएगा। स्कूल की प्रिंसिपल जोयोती चौधरी ने कहा, ‘कल से कक्षा 1 के बच्चे स्कूल आयेंगे। कक्षा 2, 3 और 4 के बच्चों को 18 तारीख से बुलाया गया है। वहीं कक्षा 5, 6 और 7 के बच्चों को 25 तारीख के बाद स्कूल आने के लिए कहा गया है।’

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

बेमौसम बारिश में संक्रमण से हैं परेशान ? इन सस्ते घरेलू औषधी का करें सेवन

कोलकाता: बीते कई दिनों से बेमौसम बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। इस वजह से कई लोगों को वायरल संक्रमण का सामना करना आगे पढ़ें »

Kolkata Weather Update : अभी तक मानसून ने नहीं कहा ‘Good Bye’, इस दिन तक होगी बारिश

बच्चों में बढ़ रहे हैं डेंगू के मामले, एक महीने में 30 से 40 फीसदी अधिक हैं पीड़ित

किस्मत चमका देगा रात में खिलने वाला ये दुर्लभ फूल, देखने भर से पूरी होगी हर इच्छा

Tuesday Mantra : बजरंगबली को खुश करने के लिए मंगलवार के दिन करें ये खास उपाय

Amitabh Bachchan: यादगार रहेगा अमिताभ बच्चन का 81वां बर्थडे!  देखते ही रह जायेंगे उनके फैंस

केरल: तेज बारिश के दौरान गूगल मैप से चल रही कार नदी में गिरी, दो डॉक्टरों की मौत

World Cup 2023: उद्घाटन समारोह में कई बॉलीवुड सितारे दिखाएंगे जलवा, जानें सबके नाम

एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने स्वच्छता दिवस का किया पालन

सीआईएसएफ बागडोगरा ने मनाया स्वच्छता अभियान

ऊपर