
कोलकाता : क्या इस बार ऐसे कयास तेज हैं। सूत्र बताते हैं कि इस दिन कई अहम चेहरे मंच पर दिख सकते हैं। इनमें शोभन चटर्जी, वैशाखी बनर्जी का नाम चर्चा में है। इसके अलावा भाजपा से भी कई नामों पर चर्चा है। उनके अलावा कुछ टॉलीवुड सेलिब्रिटीज के भी तृणमूल में नाम लिखाने की चर्चा है। उल्लेखनीय है कि पूर्व मेयर शोभन चटर्जी और वैशाखी ने गत 22 जून को नवान्न में जाकर सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात की थी। तब से यह कयास तेज है।