
कोलकाता : पश्चिम बंगाल स्कूल शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी की छापेमारी के बीच भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित मालवीय ने ट्विटर पर एक मैसेज शेयर करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला किया। इसमें बीजेपी नेता ने पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ का एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि कई मुख्यमंत्रियों ने घोटालों के लिए कई साल जेल में बिताए हैं। अमित मालवीय ने लिखा कि पूर्व राज्यपाल का यह बयान बहुत मायने रखता है क्योंकि वह बंगाल में हुए एसएससी घोटाले की बारीक जानकारी रखते हैं।उन्होंने कहा कि कई मुख्यमंत्रियों ने बहुत छोटे-छोटे भर्ती घोटालों के लिए भी कई साल जेल में बिताए हैं। इससे ममता बनर्जी को चिंता होनी चाहिए।